फतेहाबाद शहर में शनिवार अलसुबह जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया। वारदात में तीन बच्चे शामिल हैं और इन तीनों की उम्र 13-14 साल है। पुलिस को शक है कि यह तीनों बच्चे कूड़ा बीनने वाले हैं। हेड क्वार्टर में अलार्म बजा। इसके बाद पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम बुलाई गई।