जिला कलेक्टर अंजली राजोरिया के आदेश पर धरियावद उपखण्ड अधिकारी सत्यनारायण विशनोई,तहसीलदार संदीप जेन एवं नायब तहसीलदार रजनीश व्यास ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमे उपखण्ड अधिकारी ने माण्डवी,तहसीलदार ने केशरियावाद व परवालियासाग विद्यालय तथा नायब तहसीलदार ने गोपालपुरा व लिम्बाखेडा विद्यालय का आज निरक्षण किया है। व निर्देश दिए है।