राजस्थान में हनुमानगढ़ की टिब्बी तहसील से प्रवेश करने वाली घग्घर नदी में लगातार बरसाती पानी की आवक बढ़ रही है। पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग और घग्घर बाढ़ नियंत्रण खंड के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। बुधवार सुबह घग्घर साइफन में 7960 क्यूसेक जबकि नाली बेड में 4300 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा था।