सरवाड़: ब्यावर गोयला स्टेट हाइवे पर जावला डाई नदी में पुलिया निर्माण कार्य की कछुआ चाल से अधूरा पड़ा है। वहीं ठेकेदार द्वारा बनाया गया वैकल्पिक मार्ग दो दिनों तक हुई झमाझम बरसात के बहाव में बह गया। जिसके चलतेे आज सोमवार प्रातः 7 बजे से जोतायां सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों का गोयला से सम्पर्क कट गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जावला डाई नदी के वैकल्पिक मार