कहते है कि पन्ना की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है आज पन्ना में फिर एक युवा किसान अभिलाष और उनके तीन साथियों की किस्मत रातोंरात बदल गई, जब उन्हें जरुआपुर की एक निजी खदान से एक शानदार 4 कैरेट 90 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला। जिसे जिला हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।