सिरोही में खारी बावड़ी गणेश जी मंदिर से गणेश चतुर्थी की बुधवार शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आधा किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा में 20 से अधिक आकर्षक झांकियां शामिल थीं। शोभायात्रा खारी बावड़ी मंदिर से शुरू होकर सदर बाजार पहुंची। फिर राठौर लाइन होते हुए पैलेस रोड की ओर बढ़ी। मोचीवाड़ा चौराहे से होकर पुनः सदर बाजार लौटी।