कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हापला दीपला मैं एक बुजुर्गों को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी यह घटना उसे वक्त भी जब वृद्ध अपने साथ दो बच्चों को लेकर जा रहे थे तभी पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें घायलों को जिला अस्पताल लाया गया इसमें वृद्ध की मौत हो गई वहींबच्चों को मामूली चोट आई है घटना मंगलवार शुभ7,30 बजे की हे