समस्तीपुर शहर के कृष्णापुरी राम निरीक्षण महाविद्यालय के पास काम कर रहे दोनों जख्मी मजदूरों के सहयोगी मंगलवार 1:00 बजे के आसपास बताया कि हरपुर एलोथ के रहने वाले राम सागर महतो एवं फूल कुमार भगत निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे। सरिया लेकर ऊपर जा रहे थे उसी दौरान 11000 बिजली तार के करंट के चपेट में आकर जख्मी हो गए।