सोमवार दोपहर करीब 1:00 रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के अध्यक्ष अमित अत्री ने जारी प्रेस बयान के माध्यम से बताया कि आज रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स धौला कुआं के साथ मिलकर एक जरूरतमंद युवती की शादी के लिए हर आवश्यक सामान उपलब्ध करवाया जिसकी गृहस्थ जीवन में आवश्यकता होती है। इस मौके पर डॉ सुरेश कुमार सबलोक, प्रगति सबलोक, ओमवीर सिं,ह विकास रतन, डॉक्टर सीएल शर्मा और आरसीसी