Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Aug 14, 2025
परसुडीह में गुरुवार को सनसनीखेज वारदात हुई। 34 वर्षीय शिल्पी मुखर्जी, जो पोटका सीएचसी में नर्स थीं, की पति साहब मुखर्जी ने गला दबाकर और धारदार हथियार से हत्या कर दी। 3:00 मिली जानकारी से पत्नी के कथित संबंध पर शक वारदात की वजह बताया जा रहा है। हत्या के बाद साहब मुखर्जी सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नांदुप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।