बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के मानकपुर गांव में बंदरों का आतंक है। बंदरों के हमले से मानकपुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय रहीस मौहम्मद पुत्र फैज मौहम्मद, 65 वर्षीय इल्यास खां, शकुंतला पत्नी ओमकार,12 वर्षीय आशी पुत्री मुक्तदिर, अमीना व 25 वर्षीय हसनिगार घायल हो गई । ग्रामीणों ने मंगलवार ढाई बजे के आसपास बताया कि यहां बंदरों का आतंक है ।