कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुढ़वा पंचायत के नीमा चकहैदर गांव में एक किराना दुकान से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। इस बाबत पीड़ित दुकानदार नीमा चकहैदर निवासी अशोक राय ने थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि मंगलवार को दुकान खोलने के बाद दुकान का भिन्टीलेटर टूटा हुआ था।