बलारां पुलिस ने जब्त की एल्युमिनियम तारों से भरी जीप, सीकर बलारां पुलिस ने शुक्रवार को मुकुंदगढ़ रोड पर एल्युमिनियम तारों से भरी एक पिकअप जीप जब्त की। जीप पर साफ लिखा था “राजस्थान सरकार व एवीवीएनएल”, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि वाहन किसी सरकारी विभाग या ठेकेदार से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, एक व्यापारी ने जब स्क्रैप बेचने आए युवक से बिल मांगा तो वह