ऊंजथाना क्षेत्र कुरमैचा गांव निवासी रामकैलाश भुजा (45) की बाइक समेत नाले में गिरने से मौत हो गई। शुक्रवार शाम वह प्रयागराज की सीमा पर स्थित भींटी बाजार में सामान लेने गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। सुबह बच्चों ने नाले में बाइक और हाथ दिखाई देने पर शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और शव निकाला गया। पुलिस कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा