पौड़ी जनपद के तलसारी गांव निवासी जितेंद्र सिंह द्वारा बीते गुरुवार को अपने वाहन में गोली मारकर आत्महत्या करने के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया जाना था, लेकिन परिजनों ने अंत्येष्टि करने से साफ इंकार कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।