चोपटा क्षेत्र के गांव मोडिया खेड़ा और गुडिया खेड़ा के बीच हिसार घग्गर ड्रेन में आई दरार को बांधने का कार्य रविवार को भी जारी रहा. दरार को बांधने के साथ कमजोर तटबंधों को मजबूत करने का काम भी किया जा रहा है। रविवार शाम 7 के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जेसीबी मशीनों की मदद से मिट्टी डालकर और बेग भरकर दरार को भरने की कोशिश की जा रही है l