बरेली के रेलवे स्टेशन जैसा अति संवेदनशील इलाका, जहां सुरक्षा कड़ी होनी चाहिए, वहीं मंगलवार देर रात जीआरपी थाने के अंदर पुलिसकर्मियों की आपसी भिड़ंत ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। विदाई समारोह के दौरान शुरू हुई कहासुनी हाथापाई और गोलीबारी तक जा पहुंची। अचानक हुई तड़तड़ाहट से स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई और यात्री दहशत में आ गए।