पाटन शहपुरा रोड पर ग्वारी गांव के पास एक कार और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल में सवार महिला की मौत हो गई। वहीं उसके दो लड़के घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर है बताया जाता है कि शहपुरा रोड में रहने वाले शेख रफीक की पत्नी शकीला बी शनिवार शाम लगभग 5:00 बजे अपने दो लड़कों शोएब और रमजान के साथ शहपुरा जा रही थी इसी दौरान यह हादसा हुआ।