राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी ने संसद में काँगड़ा के बैजनाथ क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण माँग उतराला–होली मार्ग के निर्माण को प्रभावी ढंग से उठाते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का ध्यान आकर्षित किया।सांसद ने कहा कि यह मार्ग न केवल जिला काँगड़ा और चंबा के बीच की दूरी को लगभग 200किमी से घटाकर60किमी कर देगा। यह जानकरी कुंतल ने वीरवार को 5 बजे दी