पूर्बनी गाँव के राकेश नेगी ने ज़िला के बेरोजगार युवाओं को संदेश देने के लिए पोवारी समीप उनके एक छोटे से खेत के हिस्से में सेब के करीबन दो सौ पौधे लगाकर अच्छी बागवानी करने हेतू प्रेरित किया है।हालांकि राकेश नेगी के पास इसके अलावा भी और सेब बगीचे है।लेकिन उन्होंने कम खेत वाले युवाओं को सेब की बागवानी के सही तरीके बताया है।वीडियो शनिवार सुबह 10 बजे का है।