मिट्टी का दीवार गिरने और उसके मलवा से दब जाने से एक महिला की मौत हो गई ।जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। मृतिका 35 वर्षीय सुनिता कुजूर सदर थाना अंतर्गत बरकंदाज टोली का रहने वाली थी।उसकी छोटी बहन 28 वर्षीय अनिता कुजूर जख्मी हो गइ है। जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बुधवार को सुबह लगभग 11.30 बजे दोनों अपने घर में खाना बनाने काम कर रही थी।