जनपद मिर्जापुर में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के नजदीक पहुंच गया है शनिवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे जलस्तर 75.600 मीटर दर्ज किया गया। चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर निर्धारित है। बढ़ते जलस्तर के कारण गंगा नदी। कोन विकासखंड के कई गांव में प्रवेश कर गई है। हरसिंहपुर गांव की बस्ती टापू में तब्दील हो गई है। मवैया मजरा हरसिंहपुर मिश्र धाम में फसले जलमग्न हो गई है।