मलाना डूंगर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं। निगोह नदी में जबरदस्त उफान के चलते भाड़ोती कस्बा टापू बन गया है। निगोह नदी के आसपास बसी कॉलोनी में पानी से जलमग्न हो गई है। हाईवे पर नदी का पानी आने से सवाई माधोपुर मार्ग बंद हो गया है। वहीं 132 kv जीएसएस में पानी भरने से 12 घंटे से विद्युत की सप्लाई बंद पड़ी हुई है।