तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडा चौक पर शुक्रवार की सुबह7 बजे एक शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान यूपी के जनपद, मिर्जापुर निवासी 26 वर्षीय युदु चौहान पिता स्व. दिलमन चौहान के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युदु बीते 10 वर्षों से झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक पर छोटे-छोटे पौधे फल तथा फूल बेचकर अपना जीवनयापन करता था।