ज़िला के निगुलसरी समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर दलदल बनने के साथ साथ शनिवार रात व रविवार सुबह हुई बारिश के कारण पहाड़ो से हल्के हल्के पत्थर गिर रहें है।ऐसे में प्रशासन ने वाहन चालकों को मौके पर एहतियात बरतकर सफर करने का आग्रह किया है।रविवार सुबह 9 बजे के आसपास सड़क तो बहाल है।लेकिन पहाड़ो से हल्के हल्के पत्थर गिर रहे है।और दलदल में वाहनों के टायर फिसल रहें है।