पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा, राहुल नगर मजदूर बस्ती सहित आसपास के इलाकों में शारदा नदी तेज कटान कर रही है। कटान की चपेट में आकर अब तक दर्जनभर से अधिक किसानों की उपजाऊ भूमि और खड़ी फसल नदी में समा चुकी है। किसानों का कहना है कि उनकी सालभर की मेहनत बर्बाद हो रही है और रोज़ नदी के किनारे जमीन कम होती जा रही है। ग्रामीण परेशान हैं।