उपमंडल गगरेट में बरसात का मौसम लोगों पर भारी पड़ रहा है। मंगलवार दोपहर 3 बजे तक घनारी के वार्ड 6 में जसविंद्र कौर और वार्ड 5 में चंचला देवी का मकान बारिश के चलते गिर गया।वहीं कुठेड़ा जसवालाँ में अंजू देवी के बरामदे की दीवार गिर जाने से नुकसान हुआ है। घनारी पंचायत के प्रधान विचित्र सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर पीड़ित परिवारों हर संभव मदद दी जाएगी।