प्रखंड के इजोरबरा दक्षिणवारी टोला स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने एमडीएम में अनियमितताओं का मामला उठाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र थाना पहुँचे।विद्यालय में कक्षा एक से पाँच तक की पढ़ाई होती है। चूँकि यह उर्दू विद्यालय है, इसलिए शुक्रवार को जुमे के कारण अवकाश रहता है और रविवार को पढ़ाई होती है।