घर पर शहनाइयां बज रही थी और बारात जाने की तैयारियां हो रही थी। खुशियों के बीच दूल्हे का सेहरा बांधने के लिए इंतजार किया जा रहा था। लेकिन इसी बीच दूल्हे की जगह उसकी मौत की सूचना घर पहुंची और अचानक हंसते खेलते चेहरों पर मातम छा गया। घर से जिस युवक की सेहरा बांधकर बारात निकलने वाली थी उसी की अर्थी निकली है। रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कलवारी से |