भर्तियांखेड़ी। बाबा रामदेव जी के प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर विभिन्न समाज जनो द्वारा को भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर दिर परिसर तक पहुँची। इस दौरान मार्ग में अनेक समाजजन एवं श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएँ और बच्चे मौजूद रहे।