रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब यात्रियों को जंक्शन स्टेशन से सीधे मुंबई की ट्रेन की सुविधा मिल गई है। दादर-हनुमानगढ़ ट्रेन पहली बार यहां पहुंची तो पिछले 4 माह से उद्घाटन का इंतजार कर रही वाशिंग लाइन भी बिना उद्घाटन के ही शुरू कर दी गई। पहली बार वाशिंग लाइन में दादर-हनुमानगढ़ ट्रेन की धुलाई का कार्य किया गया।