डीएम अनुनय झा ने इफको यूरिया 2600 मीटरी टन बरेली प्लांट से मंगवाई है जो हरदोई पहुंच चुकी है।इफको यूरिया का वितरण IFFDC के 50 केंद्रों से किया जाएगा। आज सीसीटीवी वाले 16 केंद्रों पर भेजी जा रही है।इन केंद्रों पर लेखपाल एवं कृषि विभाग के कार्मिक की क्लस्टर में ड्यूटी लगाई गई है। अन्य केंद्रों पर सीसीटीवी लगते ही भेजी जाएगी।