भादरा ।गांव गोगामेड़ी में उत्तर भारत के चल रहें सबसे बड़े गोगाजी मेले में जिला पुलिस अधीक्षक के बुधवार सायं 6 बजे जारी प्रेस नोट के अनुसार बुधवार को जेबतराशी गिरोह केतीन महिलाओं सहित आठ जनों को पकड़ा गया है। वर्तमान में चल रहे गोगामेड़ी मेले में लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु लोकदेवता गोगाजी, संत गोरखनाथ के मन्दिर में वोट लगाने आते हैं।