सीहोर: कलेक्टर एवं सीईओ ने एक कदम सुपोषण कार्यक्रम के तहत किया बच्चों को पोषण टोकरी का वितरण। कलेक्टर बाला गुरु एवं सीईओ डॉक्टर नेहा जैन ने एक कदम सुपोषण कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय के शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में शामिल होकर बच्चों को पोषण टोकरी का वितरण किया। इस दौरान कलेक्टर ने संबोधित किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।