रविवार दोपहर 02 बजे अखिल भारतीय किसान सभा का डुमरी गांव कमेटी का सम्मेलन प्यारे यादव की अध्यक्षता और लालचंद सिंह एड० एवं स्वामी नाथ के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्यारे यादव अध्यक्ष, छांगुर यादव,रिंकू भारतीय उपाध्यक्ष और नन्दलाल को मंत्री सहित अन्य लोगों के साथ 15 लोगों की कार्यकारिणी बनाई गई व मंडल सम्मेलन के लिए 15 सदस्यों के डेलीगेट का चयन हुआ।