शुक्रवार लगातार 8 घंटे की बरसात के कारण प्रेम नगर के निचले हिस्से में बरसात का पानी जमा हो गया था। इस कारण प्रेम नगर में कई मकान गिर गए हैं। वार्ड 8 की पार्षद परमजीत कौर ने आज सोमवार शाम 7 बजे बताया कि जिन लोगों के मकान गिरे हैं उन्हें अभी तक प्रशासन के द्वारा राहत नहीं दी गई है। एसडीएम सुरेश राव ने बताया कि इन लोगों के लिए रुकने की अस्थाई व्यवस्था की गई है।