शेरकोट क्षेत्र में खो नदी में डूबे तीन दोस्तो में से तीसरे दोस्त रौनक (13 वर्ष) का शव भी शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे बरामद कर लिया गया। शव घटना स्थल से लगभग 300 मीटर दूर बैराज के गेट नंबर 6 के पास मिला।इस हादसे में सीनू (11 वर्ष) और छोटू (18 वर्ष) का शव बृहस्पतिवार को ही बरामद कर लिया गया था।तीनो के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।