पचम्बा-जमुआ भाया चितीरडीह रोड पर रेलवे अंडरब्रिज से कुछ दूरी पर बुधवार सुबह 8 बजे सड़क धंस गई।घटना के बाद दिन भर लोग डर के साए में रहे। स्थित देखकर लग रही थी कि वाहनों के आवागम के दौरान अगर सड़क ज्यादा धंस गई तो खतरा हो सकता है।जानकारी के अनुसार भरी वाहनों के प्रवेश की वजह से रोड धंसी है और पहले से ही अंडरब्रिज के पास सड़क खराब हालत में है।