महोबा मुख्यालय के मुख्य बाजार में गुरुवार समय तकरीबन 5 बजे सोनी जी के रिहायशी मकान में अचानक शॉट शर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे मकान के अंदर रखा सामान धू धू कर जलने लगा। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस की तत्परता और अग्निशमन टीम की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार कि कोई जनहानि नहीं हुई है।