सालाहेड़ी गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य के साथ एक अन्य स्कूल के अध्यापक द्वारा झगड़ा करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला प्रधानाचार्य का आरोप है कि गांव का ही रहना वाला एक अध्यापक उनके स्कूल में आकर दादागिरी करते हुए उनके साथ बदतमीजी करता है और सरकारी काम में बाधा डालता है।