भागलपुर बारापलासी रेल लाइन पर लगला के पास ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत की जानकारी सोमवार 10:00 के लगभग जामा थाना पुलिस को दी गई।पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक का छानबीन की और पता चला मृतक लक्ष्मीपुर निवासी 52 वर्षीय अरुण राय के रूप में परिजन को सूचना दिया गया।इस घटना के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेजा गया।