नीमच में रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा प्रबंध समिति के चुनाव 16 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे हैं, जिन्होंने शहर में भारी हलचल मचा दी है। सोमवार को चुनाव प्रक्रिया के दौरान सोसाइटी परिसर में नामांकन को लेकर भारी हंगामा हुआ। जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। चुनाव के लिए सुबह 9 बजे से सदस्यों का प्रवेश शुरू हुआ और 161 आजीवन सदस्य रेडक्रॉस पहुंचे।