पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं एसडीओपी सक्ती मनीष कुंवर के निर्देश पर थाना मालखरौदा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग ग्रामों में जुआ खेलते 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कुल 26,740 रुपए नगद एवं ताश-पत्ती जप्त की गई है।ग्राम कटारी ठाकुरदिया तालाब के पास 4 आरोपी से ,₹3,170 जप्त।