हनुमना तहसील क्षेत्र के कोन गांव निवासी परिवार ने प्रसव पीड़िता को खाट से ले जाने का वीडियो आज 28 मई की सायंकाल 4 बजे से वायरल हो रहा है।कोन गांव निवासी एक हरिजन परिवार की बहू को अचानक प्रसव पीड़ा हुई परिजनो ने तत्काल जननी 108 एंबुलेंस को फोन किया मगर एंबुलेंस देर से पहुंची और जब एंबुलेंस पहुंची तो ड्राइवर ने रास्ता न होने से गांव के अंदर आने से मना कर दिया