गंगा का जलस्तर जिले में तीसरी बार खतरे के निर्धारित निशान को पार करने वाली है. मंगलवार को 6:00 संध्या में गंगा का जलस्तर 60.28 मीटर के स्तर पर दर्ज किया गया है. जो जिले में निर्धारित खतरे के निशान 60.32 मीटर से 4 सेमी कम है. गंगा के जलस्तर बढ़ने से गंगा तटीय लोगों के साथ दियारा क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इसके साथ ही सहायक नदियो मे भी उछाल कायम है