नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गांव में शराब पीने के लिए रुपये नहीं मिलने पर युवक करन बंजारे के साथ राम खिलावन उर्फ गुड़वा बंजारे ने मारपीट की है।पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, केरा गांव के करन बंजारे ने बताया कि राम खिलावन उर्फ गुड़वा बंजारे ने उससे शराब पीने के रुपये मांगने लगा जिसे रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की।