पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण जनपद के पाली गांव में आपदा के कारण कयी लोगों के मकान में मालवा आ गया था। दिनांक 7 सितंबर रविवार 4 बजे पू0जि0पं0अध्यक्ष वीरेंद्र बोराने क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित से मुलाकात की और सरकार की तरफ से सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया। प्रभावितो नें कहा अभी तक सरकार की तरफ से कई राहत लोगों कों नहीं दी गयी है।