कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर सुधा डेयरी के समीप एक स्कॉर्पियो की डंपर से टक्कर हो गई। इसमें स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, उसमें सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गए। स्कॉर्पियो पर बिहार सरकार व प्रशासन लिखा हुआ था। हादसे के बाद काफी देर तक एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही। घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है।