सिराथू और चायल तहसीलों से दूर उपनिबंधक कार्यालय का नया भवन बनाए जाने के प्रस्ताव को लेकर किसानों और व्यापारियों में आक्रोश पनपने लगा है। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम के नेतृत्व में मंझनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह को ज्ञापन सौंपकर इस फैसले का विरोध किया।