रामगंजमंडी मे सोमवार को तहसीलदार, कानूनगो और पटवारियों ने धरना शुरू कर दिया है। उपखंड कार्यालय के सामने राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले सोमवार दोपहर करीब 1 बजे धरना प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार लालसोट तहसीलदार अमितेश मीणा व स्टाफ से स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा की गई धक्का-मुक्की, अभद्र व्यवहार और रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचाने की घटना का विरोध किया।